मधेपुरा। इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने गुरुवार को गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे में युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की रोहित कुमार बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना के मंझौल का रहने वाला था। उसके पिता का नाम नागो शर्मा है। रोहित मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में फोर्थ ईयर का छात्र था।
रोहित अपने सहपाठी पुरुषोत्तम और प्रकाश पंडित के साथ वार्ड 4 कृष्णापुरी मोहल्ले में श्यामनंदन कुमार के यहां किराये पर रहता था। उसके दोस्तों ने बताया कि एक कमरे में रोहित अकेले रहता था। गुरुवार सुबह काफी देर तक जब रोहित के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो बेडसीट के फंदे से उसका शव लटक रहा था।
एएसपी प्रेवेंद्र भारती ने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जांच की जा रही है।