मधेपुरा/ जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के दूसरे दिन चित्रकला,वक़तृता,कहानी लेखन एवं कविता लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी l प्रतियोगिता का समापन भव्य रूप से बच्चों को पुरुष्कार एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया | समूह लोक गीत में प्रथम भावेश एवं साथी,द्वितीय स्थान पर कमल किशोर यादव एवं साथी, तृतीय स्थान पर संध्या कुमारी एवं साथी ,समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर निखिल कुमार एवं साथी , द्वितीय स्थान पर राजमणि राय एवं साथी , विज्ञान मेला में प्रथम स्थान पर बी.पी. मण्डल इंजीनियरिंग के छात्रों का दबदबा रहा जिसमे यशवंत कुमार एवं साथी, द्वितीय स्थान पर शिवम् राज एवं साथी,तृतीय स्थान पर सूर्य कुमार ,चित्रकला में प्रथम स्थान परअमीषा कुमारी ,द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार ,तृतीय स्थान पर संतोष कुमार,कहानी लेखन में प्रथम स्थान पर प्रीती कुमारी ,द्वितीय स्थान पर संजना कुमारी ,तृतीय स्थान पर सोनाक्षी राज ,कविता लेखन मे प्रथम स्थान प्राप्त शिवानी कुमारी ,द्वितीय स्थान प्राप्त विवेक कुमार एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रिया गुप्ता ,भाषण में प्रथम स्थान पर मों. हसनैन द्वितीय स्थान पर कावेरी आनंद एवं तृतीय स्थान प्रिंसकुमार ने बाजी मारी l
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक के रूप में डॉ भूपेंद्र मधेपुरी,डॉ शांति यादव, रीता यादव,रेखा यादव,शशि प्रभा जायसवाल,अवनीश कुमार,कृष्ण कुमार झा,विनोद रजक,विकास कुमार,हर्षवर्धन राठौर,मिथुन गुप्ता,रोहित कुमार आदि भूमिका निभा रहे थें l जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा की जो प्रतिभागी समूह लोकगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं उन्हें जिला प्रसासन मधेपुरा द्वारा निर्मित नेहालपट्टी कला स्टूडियो में उनके गायन को रेकॉर्ड कर कला स्टूडियो मधेपुरा का जिला में म्यूजिक रिकॉर्डिंग का शुभारम्भ किया जाएगा l उन्होने कहा की मधेपुरा कलाकारों की धरती है सभी बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं एवं जो प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं वों राज्य में भी मधेपुरा का पताका फहरा के आये l














