• Desh Duniya
  • एक हफ्ते तक के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित

    मधेपुरा/ शहर में एक हफ्ते तक के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित किया गया है।सिविल सोसाइटी द्वारा जिलाधिकारी तरणजोत सिंह, सहायक समाहर्ता सह ट्रेनी आईएएस कृतिका मिश्रा, एसडीओ संतोष कुमार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को मैसेज भेजकर अतिक्रमण हटाओ अभियान में कुछ सुधार का अनुरोध किया गया था। जिसके आधार पर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ शहर में एक हफ्ते तक के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित किया गया है।सिविल सोसाइटी द्वारा जिलाधिकारी तरणजोत सिंह, सहायक समाहर्ता सह ट्रेनी आईएएस कृतिका मिश्रा, एसडीओ संतोष कुमार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को मैसेज भेजकर अतिक्रमण हटाओ अभियान में कुछ सुधार का अनुरोध किया गया था। जिसके आधार पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा विमर्श कर लोगों को एक हफ्ते का समय दिया गया है। प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा इस आशय की जानकारी सिविल सोसाइटी को दी गयी है। एक हफ्ते अभियान रुके रहने के दौरान उन्हे खुद से समान हटा लेने को कहा जायेगा। पुनः एक हफ्ते के बाद जिला प्रशासन द्वारा सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। दरअसल शहर मे दो दिन से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आई कुछ व्यवहारिक परेशानियों को देखते हुए सिविल सोसाइटी ने अलधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। सिविल सोसाइटी द्वारा अधिकारियों को भेजा गया सुझाव व अनुरोध निम्न है..

    (1) अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमण किये व्यवसायी के साथ कही कही गलत व्यवहार किया गया जो उचित नही है। पत्रकारों के साथ भी बदसूलुकी हुई ।
    (2) नाले के भीतर दुकानों के ऊपर लगे बोर्ड/शेड को भी तोड़ा गया। मानवता के आधार पर ऐसे मामले में आवश्यक लगने पर उन्हे हटाने को एक दो हफ्ते का समय देकर नोटिस दिया जाय।
    (3) ट्रैफ़िक पुलिस बल मे कार्यरत एस आई अमित कुमार द्वारा आमजनों से इस दौरान दुर्व्यव्हार किया गया। यहाँ तक कि कुछ लोगों पर हाथ भी उठाया गया।
    (4) प्रथम फेज में नाला एवं सड़क के बीच के अतिक्रमण को खाली कराया जाय। नाले के भीतर के स्थायी अतिक्रमण को चिंहित करते हुए हटाने के लिए दो हफ्ते का एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए एक हफ्ते का समय देना चाहिए।
    (5) सडक एवं नाले के बीच तत्काल पेवर ब्लॉक लगाया जाना बेहतर होता। अगर पेवर ब्लॉक नही लगाया जा सकता तो उसे सडक के लेवल मे लाकर सडक से मिला दिया जाय।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।