मधेपुरा/ बिहार दस्तावेज नवीस संघ के द्वारा आज मधेपुरा निबंधन कार्यालय में कर्मियों के द्वारा काला बिल्ला लगाकर काम किया गया. इनलोगों ने विभाग के पेपरलेस कार्य प्रक्रिया का विरोध किया है. कर्मियों ने कहा अगर पेपरलेस कार्य किया जायेगा तो यहाँ के कर्मी बेरोजगार हो जायेंगे सभी सड़क पर आ जायेंगे.
संघ अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हमारी मांगे अगर नहीं मानी गयी तो हमलोग आगे और भी आन्दोलन करेंगे. सरकार चाहती है इनलोगों को बेरोजगार कर दे यह होने हमलोग नहीं देंगे. लोगों को पेपरलेस प्रक्रिया में काफी दिक्कते आती है. संघ के कोषाध्यक्ष मणिभूषण मंडल ने कहा सरकार के पेपरलेस व्यवस्था से इसके पेशेवर को काफी दिक्कते आने वाली है. सरकार पहले कातिबो की भूमिका तय करे कि सरकार उनके लिए क्या सोच रही है ?
संघ के लोगों ने पेपरलेस प्रक्रिया का पुरजोर विरोध किया है और कहा है अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो यह आन्दोलन और उग्र होगा.















