मधेपुरा/ गुरूवार को 22वां लीग मैच जेपी सी सी क्रिकेट क्लब और इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें जेपी सी सी क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेपी सी सी क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए , जेपी सी सी क्रिकेट क्लब की ओर से गुरुशरण 62 रन और आलोक 23 रन , रोनिश 20,रन बनाए।इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से मेहब्बू 4 विकेट, ललन 2 विकेट,मनीष 2 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 26.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 157 रन ही बना लिए , इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से मेहबूब ने 82 रन और ललन ने 19 रन,विष्णु 24 रन का योगदान दिया ।जेपी सी सी क्रिकेट क्लब के तरफ भवेश 2 विकेट , रोनीश 2 विकेट लिए। इस तरह से इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिहेश्वर की टीम ने 4 विकेट से इस मैच को जीता।
आज का निर्णायक भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे,स्कोरर के रूप में विसनाथ थे।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,संघ के बबिता कुमारी, संघ के संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव,क्लब प्रतिनिधि ,त्रिलोक नारायण,पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, पूर्व सचिव अमित कुमार आनद, आलोक कुमार एवं सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।