आलमनगर,मधेपुरा/ रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत स्थित नोनिया चक टोला में सोमवार को आग लगने से 11 घर जलकर राख हो गया ।इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग मसोमात मीना देवी के घर से उठा और देखते ही देखते भयानक रुप अख्तियार कर लिया। स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आसपास के 11 घर जलकर राख हो गया था।
बताया घर में रखें लगभग 15 लाख का सामान भी जलकर राख हो गया वही इस बाबत प्रखंड उपप्रमुख अवधेश कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य चतुरानंद गुप्ता ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग जीवा देवी ,सुमन कुमार, कविता देवी, रेखा देवी ,प्रीति कुमारी, पिंकी देवी, जिला देवी, मसोमात मीना देवी ,बुधनी देवी, पुतुल देवी, संजू देवी का घर जलकर खाक हो गया वही आग की सूचना मिलते ही आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार, अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया एवं आपदा मद से मिलने वाली सहायता को दिलाने की बात कही।
अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि पीड़ित परिवार को जल्द ही मुहैया कराया जायेगी।