मधेपुरा। नए बस स्टैंड के पास मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सदर प्रखंड के खोजराहा पंचायत के वार्ड 6 निवासी उपनारायण यादव की पत्नी अमका देवी(60) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अमका देवी अपने पति और दामाद के छोटे भाई के साथ एक निजी अस्पताल से इलाज करा कर बाइक से लौट रही थी। इसी क्रम में नए बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। अमका देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका पति उपनारायण यादव भी घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.