मधेपुरा/ रामचरितमानस और मनुस्मृति पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का मधेपुरा पहुंचते ही लोगों ने भव्य तरीके से स्वागत किया । जैसे ही मधेपुरा सीमा में प्रोफेसर चंद्रशेखर की गाड़ी पहुंची।वहां पूर्व से हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। सैकड़ों 4 चक्के और सैकड़ों बाइक से उनके समर्थक सहित आम लोग पहुंचे हुए थे जो प्रोफेसर चंद्रशेखर को माला पहनाकर स्वागत किया और उनके जिंदाबाद का नारा लगाया।
रामचरितमानस और मनुस्मृति पर विवादास्पद बयान देने के बाद आज प्रोफेसर चंद्रशेखर मधेपुरा पहुंच रहे हैं इस बात की जैसे ही जानकारी लोगों में मिली कि हजारों की संख्या में लोग जुटने लगे मधेपुरा सीमा पर ही लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे। सैकड़ों लोगों की भीड़ कब हजारों की संख्या में बदल गई पता भी नहीं चला। चंद्रशेखर जिंदाबाद, मनुस्मृति हो बर्बाद, इस तरह के नारे समूचे का काफिले की ओर से लगाया जा रहा था।
जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व ही नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाषण देते वक्त शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर रामचरितमानस के उपर बयान दिया था। जिसके बाद वह पूरे देश भर में चर्चा का विषय बन गया । देश के विभिन्न धर्मों, विभिन्न समाज के द्वारा प्रो चंदशेखर का विरोध किया गया। भाजपा द्वारा भी इनका विरोध हुआ लेकिन प्रोफेसर चंद्रशेखर अपने बयान पर डटे रहे।
आज जब प्रोफेसर चंद्रशेखर मधेपुरा पहुंच रहे हैं तो उनके स्वागत में पूरा मधेपुरा खड़ा है। सभी कार्यकर्ता प्रो चंद्रशेखर के स्वागत में खड़े हैं, जबकि बहुजन मुक्ति मोर्चा, सीपीआई के भी कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े दिखे। खुली जिप्सी में प्रोफेसर चंद्रशेखर को मधेपुरा प्रवेश कराया गया और हजारों की भीड़ के बीच वह मधेपुरा प्रवेश कर रहे हैं। हर चौक चौराहा पर लोग उनके स्वागत के लिए लोग पूर्व से खड़े हैं।