• Desh Duniya
  • शिक्षा मंत्री प्रोo चंद्रशेखर का मधेपुरा में हुआ भव्य स्वागत, भावुक होकर रूंधे गले से कहा कभी विश्वास डिगने नही दूंगा

    मधेपुरा/ जिला महागठबंधन के तत्वावधान में आज  केशव कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के स्वागत में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार है । शिक्षा से हीं


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ जिला महागठबंधन के तत्वावधान में आज  केशव कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के स्वागत में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार है । शिक्षा से हीं भारत पुनः विश्व गुरु का दर्जा हासिल करने का सपना पूरा कर सकता है। शिक्षा किसी जाति या धर्म का दास नहीं है अगर ऐसा होता तो मनुवाद द्वारा अछूत बनाए गए जाति में पैदा होने वाले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के प्रथम छात्र नहीं होते जिन्होंने अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय एवं इंग्लैंड के लंडन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में सर्वोच्च डिग्री हासिल कर एक सौ वर्षो का दुनिया का सबसे ज्ञानी व्यक्ति (सिंबल ऑफ नॉलेज) हो पाते। 

    कहा शिक्षा की शक्ति को समझते हुए ही दशकों पूर्व सामाजिक न्याय के योद्धा आदरणीय लालू प्रसाद जी ने वंचित समाज तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के प्रयास के मद्देनजर समाज के अंतिम पायदान पर बसर करने वाले चूहा पकड़ने वालों, घोंघा सितुआ, डोका चुनने वालों, सुअर चराने वालों,बकरी चराने वालों,तारी चुआने वालों एवं मछली पकड़ने वालों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ललकारा। शिक्षा नहीं होता तो मेरे जैसा शिक्षक का पुत्र शिक्षा मंत्री नहीं बन पाता शिक्षा ही किसानों एवं मजदूरों के बेटा को बड़े बड़े ओहदे एवं हुक्मरान के पद पर बैठा सकता है तथा गटर (नाली) एवं खदान में काम करने वाले के पुत्रों को उसका चीफ बना सकता है। कोई भी देश, समाज वास्तव में तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक कि उसके नागरिक शिक्षित ना हो।

    कहा जातिवाद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है गरीबी ईश्वरीय नहीं है। यह मानव निर्मित है। इसे मानव के कार्यों द्वारा ही हटाया जा सकता है। शिक्षा एक इच्छुक समाज की आत्मा जैसी है जो हमें हमारे बच्चों को विकसित करने का रास्ता दिखाती है।

    कहा जन आकांक्षा की नई सरकार का लक्ष्य 6  से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को मुफ्त और गुणवत्ता पूर्ण प्राथमिक शिक्षा सुनिश्चित कराना है.बिहार में इंटर पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ने या दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार में ही बेहतर व्यवस्था देना है।बिहार में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में काफी सुधार की गुंजाइश है।

    कहा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सम्मानित आवाम से जानना चाहता हूं क्या आप शिक्षा के बिना शिक्षक बन अपने बच्चों के भविष्य को संवार पाते या संवारने की कल्पना कर सकते।

    उन्होंने कहा मुझे पता है शिक्षा का महत्व क्योंकि मैं स्वयं शिक्षक पुत्र होने के साथ-साथ शिक्षक  हूं अगर मैं शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाता तो मैं चरवाहा का काम करता या खेतों में हल चला रहा होता। यह सत्य है कि आपकी इच्छा शक्ति से हीं बिहार शिक्षा के सर्वोच्च शिखर हासिल कर सकता है। सिर्फ एक ईमानदार प्रयास की जरूरत है। क्योंकि कोई भी मनुष्य जब ठान लेता है तो वह कुछ भी कर सकता है ।आपसे पुनः अपील करता हूं कि आप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करें, सरकार आपके सम्मान एवं सारी संभव सुविधाओं का ख्याल करेगी।

    इसकी महत्ता को समझते हुए शैक्षणिक संस्थान से जुड़े हुए कुलपतियों, अधिकारियों, प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, अभिभावकों एवं कर्मचारियों से आग्रह है कि वर्ग कक्ष एवं प्रायोगिक कक्ष को नियमित संचालित करें राज्य व देश निर्माण के कर्णधार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले यह सुनिश्चित करें । इसके लिए मजबूरी में किसी प्रकार की कार्रवाई चिंताजनक होगी।उन्होंने कहा कि बदलेगा बिहार बढ़ेगा बिहार नया इतिहास बढ़ेगा बिहार l    

    उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार हिंदुस्तान की राजनीतिक की दिशा और दशा तय करेगा l उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में निकम्मी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान आम जनों से की, कहा कि भाजपा हराओ देश बचाओ l

     

    महागठबंधन के जिला संयोजक सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर की अध्यक्षता में आयोजित  अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अब नहीं मोदी सरकार l उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जन विरोधी एवं कारपोरेट पक्षी है l

    पूर्व सांसद विश्व मोहन मंडल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत हमारी गंगा जमुनी तहजीब को बर्बाद करने एवं देश को तोड़ने पर आमदा है ।

    विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगीl विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने कहा भीषण महंगाई और रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है परंतु मोदी सरकार देश में हिंदू और मुसलमान करने में मस्त हैl

    बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमेश ऋषि देव ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी एवं दमनकारी सरकार के खिलाफ हमें संघर्ष तेज करना होगा lपूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की बड़ी भूमिका होगी

    राजद के जाने-माने नेता शांतनु बुंदेला ने कहा कि देश में अच्छे दिन नहीं, आजाद भारत के सबसे बुरे दिन आ गए l मोदी सरकार को देश में बने रहने का कोई अधिकार नहीं, उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगीl

    अभिनंदन समारोह को राजद के जिला अध्यक्ष जय कांत यादव, जदयू के जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ,माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास, राजद के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र प्रसाद यादव, देव किशोर यादव, प्रोफेसर चंद्रदीप कुमार, आलम नगर विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद,जदयू के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र प्रसाद यादव, बीवी प्रभाकर, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार, वरीय नेता राम कृष्ण यादव, कृष्ण कुमार यादव, जिला किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार पिंटू, राजद के जिला महासचिव महासचिव नजीरूद्दीन नूरी ,महिला नेत्री रागिनी रानी, विनीता भारती, सीमा गुप्ता ,युवा राजद के जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी, राजद नेता अमेश यादव, जदयू नेता नरेश पासवान, अशोक चौधरी, सीपीआई नेता शैलेंद्र कुमार पवन कुमार मोहम्मद जहांगीर युवा नेता संजीव कुमार पंकज कुमार छात्र नेता सोनू यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव अरुण यादव विकास मंडल नगर अध्यक्ष भारत भूषण राजद नेता डॉ राजेश रतन उर्फ मुन्ना आलोक कुमार मुन्ना अरविंद यादव अर्जुन यादव गोसाई ठाकुर योगेंद्र राम आदि ने माननीय शिक्षा मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि दशकों बाद मधेपुरा को प्रोफेसर चंद्रशेखर जी के रूप में शिक्षा मंत्री मिला है इससे मधेपुरा के लोगों में अपार हर्ष और उत्साह का वातावरण है l

    शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के स्वागत में जिले की सीमा गम्हरिया से आगे सुपौल के सीमा क्षेत्र में हजारों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया l फिर वहां से जगह जगह स्वागत किया गया बड़ी संख्या में तोरण द्वार लगाए गए थे मधेपुरा प्रवेश करते भूपेंद्र नारायण मंडल, बीपी मंडल और कर्पूरी ठाकुर के स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए मंत्री ने केशव कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत और अभिनंदन कियाl

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together