मुरलीगंज,मधेपुरा/ एक सफल इंसान बनना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन इसके लिए उसे जी-तोड़ मेहनत करना पड़ता है। मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा वार्ड चार निवासी अरुण कुमार के पुत्र निखिल कुमार वर्मा ने मेहनत कर असिस्टेंट ऑडिट अफसर (गजेटेड) बन प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शुक्रवार को जारी हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल के फाइनल रिजल्ट में निखिल का चयन हुआ है। निखिल मुरलीगंज के एक छोटे से गांव जोरगामा में रहकर सीजीएल की तैयारी की।
कहते हैं ना कि अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो उसे किसी भी तरह से पूरा किया जा सकता है। ऐसा ही निखिल के साथ भी हुआ। एक छोटे से गांव में रहने के बावजूद भी इन्होंने अपने सपने को उड़ान भरने का मौक़ा दिया। वहीं निखिल ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत व माता-पिता, भाई व परिजनों के आशीर्वाद से ही उन्हें यह सफलता मिली है।