मधेपुरा/ मधेपुरा के इलाकों में एकाएक हुई भारी बारिश के कारण किसानों के फसलें बर्बाद हो गई।बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि अचानक हुई भारी बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी हुई फसलें अधिक मात्रा में बर्बाद हो गई,जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से आग्रह है कि क्षेत्रों में हुई फसलों के नुकसान की सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाय। किसान हताश व परेशान है क्योंकि फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी,लेकिन इसी बीच अचानक भारी बारिश होने से खेतों में पानी भर गया जिससे खेतों में लगे फसल को काफी नुकसान हो रहा है।हर वर्ष किसी न किसी आपदा के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है,लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को हर बार सिर्फ ठगने का काम किया जाता है।