बढ़ रहे जल स्तर से नये इलाको में भी फैलने लगा है बाढ़ का पानी
दो दर्जन से अधिक गांव हो चुके है अभी तक बाढ़ से प्रभावित
नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा:-कोशी के कछार पर अवस्थित फुलौत पश्चिमी पंचायत के तियर टोला के वार्ड संख्या नौ में विस्थापित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के घर को चारों तरफ से बाढ़ की पानी ने घेर लिया है। जिसके कारण संबंधित वार्ड के विस्थापित हुए परिवार को दैनिक जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। बताया गया कि कोशी नदी के सहायक घघरी नदी में पिछले पहुंचे पांच छः दिनों से लगातार धीरे-धीरे बढ़ रहे जल स्तर के कारण फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, चिरौरी, लौआलगान पूर्वी और लौआलगान पश्चिमी और चौसा पश्चिमी सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायतो के लगभग दो दर्जन से अधिक निचले इलाको के गांवो में बाढ़ का पानी घुस गया है। निचले इलाको के गांवो में बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद से संबंधित गांवो के लोगो को न केवल प्रत्येक दिन घर-गृहस्थी से जुड़े कार्यो के लिए नाव के सहारे आवाजाही करना मुश्किल हो गया है बल्की घर के चारो तरफ पानी घिरे रहने के कारण दैनिक जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है।
फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 9 तियर टोला के विस्थापित परिवार इन्द्रजीत चौधरी, कपिलदेव चौधरी, दिलीप चौधरी, सुदील चौधरी, थोलो चौधरी, प्रभु चौधरी ने कहा कि घघड़ी नदी में लगातार कई दिनो से आचानक बढ़ रहे जल स्तर के कारण उन लोगो के घरो के चारो ओर बाढ़ की पानी से घिर गया है। जिसके कारण उन लोगो को दैनिक जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। शंकर चौधरी, लाख पति चौधरी, प्रमोद चौधरी, पप्पू चौधरी, तिलो चौधरी, सदानंद चौधरी, गुलटेन चौधरी ने कहा कि उन लोगो के घरो के चारो तरफ बाढ़ का पानी फैलने के बाद खाने-पीने की मुसीबत उत्पन्न हो गई है।
विस्थापित परिवारो ने कहा कि घर के चारों तरफ पानी फैल जाने के कारण रोजी रोजगार पर संकट उत्पन्न हो गया। अब दस दिनो से बाढ़ का पानी से उन लोगो को आवागमन के साथ साथ रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

विज्ञापन
पानी फैलन के बाद संबंधित इलाको में प्रभावित हो चुका है दुध का कारोबार
फुलौत पूर्वी और फुलौत पश्चिमी व मोरसंडा पंचायत के निचले इलाको में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण कई गांवो के लोगो का दुध का कारोबार प्रभावित होने लगा है।
फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा और फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ी खाल, बर बिग्घी, पिहोरा बासा, करैल बासा, कदवा बासा व मोरसंडा पंचायत के अमनी बासा, करैलिया मुसहरी सहित कई गांव के पशुपालक प्रत्येक दिन दूध का कारोबार करने के लिए फुलौत बजार आते-जाते रहते है। इतना ही नही इस दोनो पंचायतो के लोगो को घरेलू समान की भी खरीदारी करने के लिए फुलौत बजार ही आना जाना पड़ता है।
पशुपालको ने कहा कि आवागमन की सुविधा सही तरीके से और शो समय उपलब्ध नही रहने के कारण दूध के कारोबार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अधिकारियों ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा
कोसी नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण शुक्रवार को सीओ अभय कांत मिश्र सहित अधिकारियों की टीम ने प्रभावित इलाके का जायजा लिया है। बाढ़ से प्रभावित हुए इलाके का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों ने फुलौत पूर्वी पंचायत के धूमावती स्थान, फुलौत पश्चिमी पंचायत के तियर टोला, मोरसंडा, रामचरण टोला, अजगैवा, धनेशपुर, परवता सहित कई जगहों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
बाढ़ प्रभावित इलाके में किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न नही हो इसके लिए निगरानी करायी जा रही है। आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकारी स्तर पर जगह-जगह नाव का परिचालन कराया जा रहा है। आवश्यकता होने पर नावों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उदयकांत मिश्र
सीओ चौसा