मधेपुरा/ जिलांतर्गत भेरोपट्टी रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है ।प्लेटफार्म पर शेड का व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों को खुले आसमान के नीचे में गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है । कड़ाके की ठंड हो या तपतपाते धूप या मूसलाधार बारिश हो यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्लेटफार्म पर एक शौचालय बना हुआ है जिसकी भी स्थिति ठीक नहीं है प्लेटफार्म पर पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने से गर्मी के दिनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वही रेलवे हॉल्ट पर सोमवार को ट्रेन की इंतजार कर रहे यात्री आशीष कुमार, मो सलाउद्दीन मो कमरुद्दीन ने कहा कि भेरोपट्टी हॉल्ट कई गांव के लोगों के लिए उपयोगी है ।साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव नहीं रहने से परेशानी होती है ।रात में यात्रियों को ट्रेन पकड़ने व रहने के लिए प्रतिक्षालय नही है जिसके कारण परेशानी होती है ।
कहा प्लेटफार्म पर पेयजल की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की सही व्यवस्था करने व मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है।