घर के नशेड़ियों ने तीन को चाकू मारकर किया जख्मी, एक की स्थिति गंभीर।
घर के पास नशा करने मना करने पर किया हमला।
विकास कुमार/सहरसा शराब बंदी के बाद सहरसा में नशेड़ियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। गली मुहल्ले में नशेड़ी युवक प्रतिबंधित नशा का खुलेआम नशा का सेवन करते देखे जाते हैं। यदि लोग उसे रोकने का प्रयास करते हैं तो वे हमलावर हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला में सामने आया जहां घर के पास नशा कर रहे नशेड़ियों को रोकना तीन लोगों को महंगा पड़ गया। नशेड़ियों ने एक महिला समेत तीन लोगों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ एक शख्स की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों में 35 वर्षीय मो. रफीक, 27 वर्षीय रवीना प्रवीण और 30 वर्षीय मो. शहीद शामिल हैं, जिनमे गले पर चाकू लगने से मो. रफीक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के सम्बंध पीड़ित लोगों ने घर के पास ही रहने वाले मो. लकी, मो. हसनैन, सहित अन्य लोगों पर चाकू मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग घर के पास ही गांजा पी रहे थे जिसका विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इधर पीड़ित लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।