अफजल राज/ पुरैनी,मधेपुरा/ मंगलवार को उस समय मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया जब अचानक से ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर के जांच के लिए पहुंच गए।
जांच पड़ताल के दौरान स्टोर पर अनियमितता मिली जिस पर उसे सख्त हिदायत देते हुए रिपोर्ट तैयार कर ली गई। ड्रग इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने समाज कल्याण चौक से दुर्गा मंदिर जाने वाली रास्ते में श्री कृष्णा मेडिकल एजेंसी और मां पार्वती मेडिकल हॉल का जांच किया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि श्री कृष्णा मेडिकल एजेंसी में रखरखाव का स्थिति ठीक नहीं पाई गई ।
वही ड्रग इंस्पेक्टर राजीव राज और शशी रंजन ने बताया कि आज दो दुकानों का निरीक्षण किया गया। नशीली दवाओं को रोकथाम संबंधित जांच किया गया। जांच के क्रम में बिल प्रस्तुत करने तक बिक्री पर रोक लगा दिया गया है और लगातार निरीक्षण जारी रहेगा।
पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर के उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है।उधर ड्रग इंस्पेक्टर की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के चलते अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कुछ मेडिकल स्टोर संचालक में शटर गिरा कर दुकानें बंद कर दी।