रमण कुमार/मधेपुरा/समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव रविवार की शाम मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि आज उन्होंने सारी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया है। जहां-जहां कमियां पाई गई है, उसे ठीक करने की कोशिश की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्वयंसेवी संस्था हेल्पलाइन की ओर से डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें मुरलीगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की गई।

विज्ञापन
मांग पत्र में मुरलीगंज स्टेशन का प्लेटफार्म का ऊंचीकरण, स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा, शौचालय, प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल, यात्री सेड, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था, जनहित, कोसी, जानकी एवं जनसेवा एक्सप्रेस में साफ-सफाई की व्यवस्था करने, मुरलीगंज स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करवाने सहित अन्य कई मांग शामिल थे।
Comments are closed.