मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी पंचायत में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार पीडीएस दुकानों की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान पुरैनी महरमपुर जाने वाली सड़क पर एक बीआर 9बी 3717 नंबर के पिकअप को संदेह होने पर बीडीओ ने रुकवाया। पिकअप गाड़ी की जांच की गई तो उस पर 60 बोरा सरकारी अनुदानित अरवा चावल पाया गया। जिसके बाद चालक के पदाधिकारी द्वारा चावल के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन चालक ने यह नहीं बताया कि कहा से और किसके यहां पर चावल लेकर जा रहा है। चालक द्वारा आनाकानी करने पर तत्काल चावल लोड पिकअप सहित चालक एवं उप चालक को पकड़ कर श्रीनगर थाना ले जाया गया।
इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि पकड़े गए चावल के साथ चालक एवं उप चालक को थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। समुचित जांच कर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।