मधेपुरा/ बिहारवासियों के लिए आज बहुत ही खुशी का दिन है । आइजीआइएमएस पटना के चिकित्सा अधीक्षक सह गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ0 मनीष मंडल को एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ़ इंडिया (बिहार चैप्टर) के सचिव के रूप में निर्विरोध चुना गया है।डॉ0 मनीष मंडल मधेपुरा जिला के मुरहो गांव के निवासी हैं और वह सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण मंडल के सुपुत्र हैं।
श्रीमती उर्मिला मंडल, श्री नरेंद्र नारायण यादव (उप सभापति), श्री चंद्रशेखर यादव (विधायक मधेपुरा), श्री निरंजन मेहता (विधायक बिहारीगंज), श्री चंद्रहास चौहान (विधायक सिद्धेश्वर) एवं सुधांशु कुमार ने डॉक्टर मनीष मंडल को सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहां की डॉक्टर मंडल ने लगातार अपने कार्य से पूरे कोसी वासियों को गौरवान्वित किया है।
डॉक्टर मंडल ने बताया कल रात बेशिकन सम्मेलन में एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ़ इंडिया (बिहार चैप्टर) के सचिव के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया हूं, क्योंकि मैं बिहार स्तर पर इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुआ हूं। आप सभी का नैतिक समर्थन एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। डॉक्टर मंडल ने कहा कि हर माह में एक दिन वह बिहार के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में जाकर वहां अध्ययनरत पीजी छात्रों को सर्जरी से संबंधित कठिनाइयों और बेहतर प्रबंधन के लिए मार्गदर्शन करेंगे साथ ही बिहार के प्रत्येक जिले में सभी सर्जनों को सी0एम0ई0 के माध्यम से महीने में एक दिन प्रशिक्षण देंगे।
साभार