पटना। आईजीआईएमएस, पटना के वरिष्ठ चिकित्सक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं लिवर ट्रांसप्लांट तथा आईजीआईएमएस को इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ICS), एशिया पैसिफिक क्षेत्र का गवर्नर चुना गया है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए डॉ. मैक्स डाउनहैम, चुनाव अधिकारी, आईसीएस (अमेरिका) ने बताया कि 5 दिसंबर 2025 को सिंगापुर में आयोजित आईसीएस के 44वें द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस के दौरान विश्व स्तर पर गवर्नर्स के 6 पदों के साथ-साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ था, जिसके परिणाम आज घोषित किए गए।
डॉ. मैक्स ने बताया कि एशिया पैसिफिक गवर्नर पद के लिए कुल 5 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें कुल 71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणामों में डॉ. मनीष मंडल को 71 में से 51 मत प्राप्त हुए, जबकि शेष चार उम्मीदवार मिलकर केवल 20 मत ही प्राप्त कर सके। यह आईसीएस के इतिहास में किसी एक उम्मीदवार को मिला अभूतपूर्व और रिकॉर्ड बहुमत है।
आईजीआईएमएस के उप निदेशक डॉ. बिभूति प्रसन्न सिन्हा ने इसे संस्थान के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि डॉ. मंडल की यह सफलता पूरे आईजीआईएमएस का सम्मान बढ़ाने वाली है।
डीन डॉ. ओम कुमार ने कहा कि डॉ. मंडल के गवर्नर बनने से आईजीआईएमएस का सहयोग एशिया पैसिफिक क्षेत्र के कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से होगा, जिससे संस्थान वैश्विक शैक्षणिक मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।
वहीं निदेशक डॉ. बिंदे कुमार ने डॉ. मंडल को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिससे आईजीआईएमएस का वैश्विक प्रभाव और सशक्त होगा।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आईजीआईएमएस के कई विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने डॉ. मनीष मंडल को बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. रेखा, डॉ. अमन कुमार, डॉ. ललित मोहन, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. नम्रता कुमारी, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. नीलेश मोहन, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. पी.के. झा, डॉ. नीरू गोयल, डॉ. संगीता पंकज, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. मनीष कुमार एवं डॉ. संजय (डेंटल) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग से डॉ. संजय कुमार, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. राकेश कुमार सिंह एवं डॉ. अमरजीत कुमार राज ने भी शुभकामनाएं दीं। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट कार्यालय से डॉ. समीर कुमार, डॉ. प्रफुल दीपांकर, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सेतु सिन्हा, डॉ. प्रियांकर सिंह, डॉ. सौरव शेखर, डॉ. मनीष कुमार एवं डॉ. समरेंद्र कुमार सिंह ने भी डॉ. मंडल को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी।
डॉ. मनीष मंडल की यह उपलब्धि न केवल आईजीआईएमएस बल्कि बिहार और भारत के चिकित्सा जगत के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।














