Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

डॉ. कुंदन सुमन : सेवा, समाज और राजनीति का सशक्त संगम

- Sponsored -

मधेपुरा/ सिंहेश्वर विधानसभा से राजद उम्मीदवार के रूप में टिकट की दावेदारी कर रहे डॉ. कुंदन सुमन न केवल एक कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि समाजसेवा और राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। मधेपुरा के लोग इन्हें एक ऐसे चेहरे के रूप में जानते हैं, जो दिन-रात क्षेत्र की सेवा और विकास में जुटे रहते हैं।

चिकित्सक के रूप में पहचान : डॉ. सुमन वर्तमान में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा में सीनियर सर्जन के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। अस्पताल में उनकी कार्यशैली और संवेदनशीलता ने उन्हें एक भरोसेमंद डॉक्टर की पहचान दी है। गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहते हैं और बिना भेदभाव के इलाज करने के लिए मशहूर हैं।

उनकी स्थापना की हुई संस्था श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल, मधेपुरा आज हजारों परिवारों के लिए जीवनरक्षक बन चुकी है। इस अस्पताल में आम आदमी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यही वजह है कि मधेपुरा और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में मरीज यहाँ इलाज के लिए आते हैं।

समाजसेवा और युवाओं से जुड़ाव : डॉ. कुंदन सुमन सिर्फ़ चिकित्सा सेवा तक सीमित नहीं हैं। वे समाजसेवा को अपना ध्येय मानते हैं। युवाओं से उनका गहरा जुड़ाव है। वे लगातार उनके रोज़गार, शिक्षा और कौशल विकास के लिए काम करते रहते हैं। कई बार युवाओं की समस्याओं को लेकर उन्होंने जिला और राज्य स्तर पर पहल की है। यही कारण है कि युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

मजबूत राजनीतिक पकड़ : सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में डॉ. सुमन की पकड़ काफी मजबूत है। गांव-गांव, गली-गली तक उनकी पहुंच है। लोगों का कहना है कि “डॉ. कुंदन सुमन से मिलने के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं होती, वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।” यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसने उन्हें राजनीति के मैदान में एक बड़े दावेदार के रूप में खड़ा किया है।

पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि : उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी समाजसेवा से जुड़ी रही है। उनके पिता प्रियव्रत नारायण सुमन (सेवानिवृत प्रधानाध्यापक) भी शिक्षा और समाज के उत्थान में सक्रिय रहे, जबकि माता स्व. श्यामा देवी की स्मृति में बना अस्पताल आज समाज के लिए प्रेरणा है। उनकी पत्नी डॉ. आरती कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ, बीएचयू वाराणसी) भी स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान कर रही हैं और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

विचारधारा और लक्ष्य :

डॉ. सुमन का स्पष्ट कहना है –
“मैं धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और जनतंत्रवाद में विश्वास रखता हूँ। मेरा सपना एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जिसमें हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।”

जनता का भरोसा : मधेपुरा और सिंहेश्वर क्षेत्र के लोग मानते हैं कि राजनीति में डॉ. सुमन का आना, इस क्षेत्र के लिए नई उम्मीद है। उनकी साफ-सुथरी छवि, जनसेवा का अनुभव और युवाओं के साथ जुड़ाव उन्हें एक सशक्त नेता बनाता है।

लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव के प्रति निष्ठावान डॉ. कुंदन सुमन अब राजनीति के मैदान में एक मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। जनता को विश्वास है कि यदि उन्हें अवसर मिला, तो सिंहेश्वर विधानसभा के विकास की नई कहानी लिखी जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply