मधेपुरा/ रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्रांगण में छात्र राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एन. के. निराला की अध्यक्षता में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर डॉक्टर माधव कुमार प्रदेश महासचिव और निखिल यादव छात्र राजद नेता ने कहा 15 अक्टूबर सन् 1931 को रामेश्वरम (तमिलनाडु) में अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था। इन्होंने मुख्य रूप से एक वैज्ञानिक और विज्ञान के व्यवस्थापक के रूप में चार दशकों तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) संभाला व भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास के प्रयासों में भी शामिल रहे। इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में ‘मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता है। ऐसे में एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर देश याद कर रहा है। आज उनके बताए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है।
मौके पर एन. के. निराला (अध्यक्ष) , सुमन कुमार (अध्यक्ष) P. S. College Madhepura, नीतीश कुमार (उपाध्यक्ष) , दीपक कुमार (मीडिया प्रभारी) , प्रशांत प्रभाकर (छात्र नेता) ,डॉक्टर माधव कुमार (प्रदेश महासचिव राजद बिहार) , निखिल यादव (छात्र राजद नेता) , ज्योतिष कुमार , प्रेमशंकर कुमार, रौनक कुमार , शिवम कुमार , निखिल कुमार , नवलेश कुमार आदि मौजूद रहे।