सत्तरकटैया, सहरसा/ बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधन बैंक शाखा बिहरा के कर्मी द्वारा दर्जनों महिलाओं से धोखाधड़ी कर लाखों रुपया ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है . दर्जनों महिलाओं ने सामूहिक रूप से बैंक कर्मी पर आरोप लगा बिहरा थाना में आवेदन दिया है। बिहरा थाना में चाँदनी देवी एवं सोनी कुमारी ने अपना अलग अलग आवेदन देकर लोन की रकम वापस दिलवाने की मांग की है।
दरअसल दोनो महिलाओं द्वारा दिये गए आवेदन के अनुसार पटोरी निवासी सोनी कुमारी पति सुधीर कुमार ने बताया है कि मैं बैंक में दो लाख का पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया था जो दिनांक 04/11/24 को पास हुआ उसी दिन रात करीब 9 बजे ब्रांच के कर्मी सुधीर कुमार सहित चार पांच कर्मी मेरे दुकान पर पहुंचे जिसपर मैने पूछा कि क्या बात है तो उन्होंने कहा कि अभी समय मिला इसलिए हम ग्राहक से फिंगर ले लेंगे । फिर लोन आपके खाते में चला जायेगा कल सबेरे में अपना निकासी कर लेना। तो मैंने अंगूठा लगा दिया और सुबह में जब ब्रांच गया तो बताया कि अभी कैश नही है कल आना, इस प्रकार तीन चार रोज बिताने के बाद उक्त सभी भाग गए जब नए कर्मी से खाता निकासी करवाने गए तो बताया कि आपका पैसा 4 नवंबर को ही निकासी कर ली गयी है। उसी प्रकार दर्जनों महिलाओं के साथ हुआ जिसमें बाद बैंक कर्मी व उक्त सभी लाभुक व जनप्रतिनिधियों की बैठक कर सामूहिक व अलग अलग आवेदन देकर कार्यवाही व पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है । जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।