Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

राष्ट्रीय अंग समागम में 13 महिलाएं समेत दर्जनों हस्तियां होंगी कर्ण पुरस्कार से सम्मानित

👉पत्रकारिता के लिए संजय कुमार सुमन, मधेपुरा और सैयद इनाम उद्दीन भागलपुर को किया जाएगा सम्मानित

- Sponsored -

हेमलता म्हस्के
समाजसेविका सह साहित्यकार

विश्व मातृभाषा दिवस पर भागलपुर में होने वाले राष्ट्रीय अंग समागम में देश की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 13 संघर्षशील महिलाओं समेत दर्जनों हस्तियों को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन महिला हस्तियों को विख्यात स्वाधीनता सेनानी, रंगकर्मी और नाटककार वीरेंद्र नारायण के सुपुत्र विजय नारायण सहित कई विद्वान और साहित्यकार सम्मानित करेंगे। यह सम्मान पिछले तीन सालों से लगातार हर वर्ष अंग और अंगिका के विकास के मकसद से विश्व मातृभाषा दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंग समागम में दिया जाता रहा है। इस बार यह समागम वीरेंद्र नारायण के जन्म शती वर्ष पर आयोजित किया जा रहा है। समारोह के प्रारंभ में साहित्य के क्षेत्र में वीरेंद्र नारायण के योगदान पर चर्चा होगी और चर्चित रंगकर्मी शीतांशु अरुण और अजय के निर्देशन में वीरेंद्र नारायण के लिखे विख्यात नाटक * बापू के साए में* का मंचन किया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन


इस बार के समागम में भाषा और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय श्रीलंका की सुगंधि सहित दिल्ली की ममता जयंत, छपरा की कश्मीरा सिंह, पटना की लता प्रासर, पूर्णिया की रानी सिंह, खगड़िया की साधना भगत को साहित्य के क्षेत्र में और रंगकर्म के क्षेत्र में श्वेता सुमन को उल्लेखनीय योगदान के लिए कर्ण पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर सक्रिय बेगूसराय की रंजना सिंह *अंगवाणी,* मुजफ्फरपुर की मुस्कान केशरी, खगड़िया की नीतू भारती, एकचारी, भागलपुर की राजू रंजना, सीतामढ़ी की अनुपम कुमारी और खगड़िया की रीता कुमारी को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इनके अलावा अंगिका विकास के लिए गौतम सुमन गर्जना, भागलपुर,त्रिलोकी नाथ दिवाकर, भागलपुर, राधेश्याम चौधरी, गोड्डा , भोलानाथ बागवानी भागलपुर और समाज सेवा के क्षेत्र में भागलपुर के वरिष्ठ समाज सेवक राम गोपाल पोद्दार,नंदकिशोर पंडित, भागलपुर, रंजीत कुमार, खगड़िया, कौशल किशोर पाठक, मुंगेर, आलोक कुमार मिश्रा, भागलपुर, डॉ रामप्रवेश सिंह, भागलपुर और विजय मंडल, कहलगांव, भागलपुर को कर्ण पुरस्कार अर्पित किया जाएगा।

संजय कुमार सुमन

साहित्य सर्जन और सेवा के लिए कवि राजकुमार, भागलपुर, कला कौशल, बेगूसराय, विद्यापति झा, दुमका और पत्रकारिता के लिए संजय कुमार सुमन, मधेपुरा और सैयद इनाम उद्दीन भागलपुर को और विधि, मानवाधिकार, पर्यावरण और रंग कर्म के लिए राजेश कुमार राय, भागलपुर , ओमप्रकाश पोद्दार, मुंगेर, डॉ पवन कुमार सिंह , कहलगांव और डॉ विभूति भूषण, जमुई को और भगवान प्यासा को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
गायन एवं अन्य कला के क्षेत्र में डॉ अजय राय, कोलकाता, सुनील कुमार, मुजफ्फरपुर, कपिल देव ठाकुर कृपाला, भागलपुर,मधुरेंद्र कुमार, चंपारण और अरविंद कुमार यादव, भागलपुर और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रवि शंकर साह, देवघर को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.