Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

दह्र्ज लोभियों ने फौजी पुत्री की कर दिया हत्या, परिजन पहुंचे SP कार्यालय, बोले– 7 दिन से फरार हैं आरोपी

- Sponsored -

पूर्णिया/ जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया। मृतका कुसुम कुमारी (उम्र 26) की 1 जुलाई को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

परिजनो ने एसपी कार्यालय में लिखित आवेदन देकर बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित परिवार का कहना है कि हत्या के 7 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे उन्हें न्याय मिलने पर संदेह है।

जन्मदिन के दूसरे दिन मिली लाश, गले पर मिले गहरे निशान

मृतका के पिता धनंजय कुमार के अनुसार, 30 जून की रात बेटी का जन्मदिन था और 1 जुलाई की सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे, तो कुसुम की लाश कमरे में फर्श पर पड़ी थी और ससुराल के सभी लोग फरार थे। गले पर गहरे काले निशान और शरीर पर कई जगह ताजे चोट के जख्म थे।

परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से लगातार ₹1 लाख की मांग की जा रही थी, जो पूरी नहीं होने पर पहले कुसुम के साथ मारपीट की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए कुसुम की लाश को फंदे से लटका दिया गया

विज्ञापन

विज्ञापन

आरोपी फरार, थाने में दर्ज है नामजद प्राथमिकी

इस मामले में पति सूरज यादव, सास-ससुर समेत ससुराल के कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी मरंगा थाना में दर्ज कराई गई है। लेकिन परिजनों का कहना है कि आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं और पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।

प्रेम विवाह था, लेकिन शुरू से ही प्रताड़ना झेल रही थी कुसुम

परिजनों ने बताया कि कुसुम ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। 30 जून को फोन पर आखिरी बार बातचीत में कुसुम ने बताया था कि उसका जन्मदिन तक नहीं मनाया गया और ससुराल पक्ष पैसे के लिए लगातार दबाव बना रहा है।

न्याय की उम्मीद

अब परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए। एसपी कार्यालय की ओर से भरोसा दिया गया है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply