मधेपुरा/ जिले भर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों के द्वारा सदर अस्पताल के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। भाषा के बैनर तले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन के द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। बैठक में चिकित्सकों ने बताया कि सरकार के द्वारा बायोमेट्रिक से अटेंडेंस बनाने की प्रक्रिया से चिकित्सकों को व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर भाषा के जिला इकाई के द्वारा राज्य इकाई को सर्वसम्मति से निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया। इस बैठक के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस से पूर्व चिकित्सकों की 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की गई है।
चिकित्सकों ने कहा कि हम बायोमैट्रिक अटेंडेंस के खिलाफ नहीं है लेकिन सरकार को उससे पहले हम चिकित्सकों की 6 सूत्री मांग पूरी करनी होगी।