उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) डीएम विजय प्रकाश मीणा ने शनिवार की देर शाम करीब 5 बजे अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के सभी कमरों को देखा। अस्पताल परिसर स्थित एएनएम कालेज का जायजा लिया। वहां कालेज के प्राचार्य व अन्य गायब मिले। इसपर डीएम ने नाराजगी जताई। गायब एएनएम कालेज के प्राचार्य और अन्य पर कार्रवाई की बात कही। यहां पर डीएम ने देखा कि महज वार्डन के भरोसे कालेज चलाया जा रहा है। एएनएम कालेज के पीछे की दीवार और मुख्य सड़क से अस्पताल तक पहुंचने वाले रास्ते को नप के अधिकारी को बनाने का निर्देश दिया। अस्पताल की व्यवस्था को देख डीएम बिफर पड़े। अस्पताल प्रबंधक की जमकर क्लास ली और व्यवस्था में सुधार लाने को कहा।

विज्ञापन
निरीक्षण अस्पताल की आउट सोर्सिंग व्यवस्था काफी खराब दिखी। मरीज को मिलने वाले खाना की गुणवत्ता भी सही नहीं थी। आउट सोर्सिंग से जुड़े कर्मियों ने कम मजदूरी मिलने की शिकायत डीएम से की। करीब एक घंटे तक डीएम अस्पताल में डटे रहे। इस दौरान बारिकी से व्यवस्था को जाना। बाद में पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने कहा कि यह उनका औचक निरीक्षण है। अस्पताल में काफी कमियां पाईं गईं। वह अस्पताल की व्यवस्था जानने आए थे। अस्पताल की व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है। वह व्यवस्था को सुदृढ़ कराएंगे।
उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक और प्रबंधक को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. रूपेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, बीडीओ सोनिया आदि मौजूद दिखें।
Comments are closed.