राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचकर नव पदस्थापित डीएम विजय प्रकाश मीणा ने शुक्रवार को सभी कार्यालयों का जायजा लिया। डीएम श्री मीणा सबसे पहले ब्लाक परिसर स्थित अंचल कार्यालय का जायजा लिया उसके बाद मनरेगा, कौशल विकास केंद्र, आरटीपीएस सहित अन्य कार्यालय का जायजा लिया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में नवागत डीएम विजय प्रकाश मीणा का प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने बुके देखकर स्वागत किया ।इस दौरान सभी पंचायतों के मुखिया ने भी डीएम को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में डीएम ने प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों से परिचय लेते हुए उपस्थित कर्मियों के साथ आम बैठक की ।इस दौरान ब्लॉक अंचल शिक्षा मनरेगा, आईसीडीएस, आपूर्ति, नल जल, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी चल रहे विकास कार्य की जानकारी ली।उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों को जनप्रतिनिधियों के साथ पारस्परिक समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।
श्री मीणा ने कहा कि सभी कर्मी आपस में समन्वय रखकर कार्य करें माहौल को अच्छे तरीके से चलाएं ताकि आम जनों को सरकारी लाभ मिल सके। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए कार्यों को धरातल पर लाना पहली प्राथमिकता रहेगी ।कार्य में में किसी भी प्रकार का कौताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने सभी कर्मियों और कार्यालय के सभी पदाधिकारियों को समय से कार्यालय आने का निर्देश दिया और कहा कि ईमानदारी के साथ काम करें।
डीएम ने जनप्रतिनिधियों को भी अपनी पंचायत में सरकार के विकास योजनाओं को लेकर निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दिया।डीएम ने जिले में पदस्थापना के बाद अपने पांचवें प्रखंडों का दौरा करने का दावा किया ।उन्होंने कहा इससे पूर्व 4 प्रखंडों का जायजा ले चुका हूं।यह मेरा पांचवा प्रखंड है। इसी तरह अन्य प्रखंडों का दौरा कर जायजा लेने के साथ सरकार के विकास कार्यों को सही ढंग से संचालित करने का काम करेंगे।
इस दौरान डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एसडीएम नीरज कुमार, डीपीआरओ मनोहर साहू, ओएसडी सुवेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी, अंचलाधिकारी बुची कुमारी, प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, मनरेगा पीओ रजनीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा सहित सहित सभी विभाग के कर्मी एवं सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।