सिंहेश्वर, मधेपुरा/ सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मधेपुरा में होने वाले प्रगति यात्रा के दौरान संभावित बाबा मंदिर आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह सहित जिला के अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान बाबा मंदिर में मुख्यमंत्री को पूजा- अर्चना करवाने वाले पुजारी लाल बाबा से उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. डीएम ने पुजारी से मंदिर में जब सीएम आते है तो कैसे क्या होता है इसकी पूरी जानकारी पुजारी से लिया. पुजारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जब आते है तो सबसे पहले बाबा का पूजन उसके बाद माता पार्वती और नंदी महाराज का पूजा करने के बाद प्रदक्षिण करते है और फिर शिवगंगा घाट पर पैदल पहुंच सभी कार्यों का अवलोकन करने के उपरांत वापस प्रस्थान कर जाते है. इसके साथ- साथ डीएम के द्वारा मंदिर के संभावित कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिया गया कि शिवगंगा पोखर से लेकर बाबा के गर्भगृह द्वार तक एवं गर्भ गृह के चारों ओर, बाबा गर्भगृह से माता पार्वती मंदिर तक मेट बिछाने का आदेश दिया.
वहीं पूरे मंदिर हर एक कोना को साफ और स्वच्छ रखने की बात कही. शिव गंगा घाट को भी साफ सुथरा रखने की बात कही गई. शिवगंगा और मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में रौशनी की व्यवस्था करने के लिए कहा. वहीं यह भी कहा कि मुख्यमंत्री आगमन से लगभग एक घंटा पहले आम श्रद्धालुओं को प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. ताकि इस एक घंटा के दरमियान सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा सके. वहीं दूसरी तरफ मंदिर में पूजा करवाने वाले पंडितों के बारे में भी जानकारी लिया. जबकि मंदिर में जिनका दुकान खुला रहेगा उसका आधार कार्ड लेने के लिए न्यास कर्मी को कहा गया. इसके साथ- साथ मंदिर के जर्जर पंडा निवास की भी जानकारी ली गई.
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर एक दिन पूर्व एसडीएम संतोष कुमार ने मंदिर परिसर पहुंच निरीक्षण किया था. इस दौरान मंदिर परिसर में पड़े मलवा को निकालने के लिए नगर पंचायत कर्मी रिशु आनंद को कहा था. जिसे कर्मी द्वारा साफ करवा दिया गया. मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.