चौसा,मधेपुरा/बुधवार को जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने चौसा थाना का निरीक्षण किया। लगभग 3 घंटे की गहनता पूर्वक निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारीकी से सभी फाइलों को जांच किए और कमियां पाए जाने पर चौसा थाना अध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इससे पूर्व चौसा थाना परिसर में जिलाधिकारी श्री मीणा को पुलिस कर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जिलाधिकारी श्री मीणा ने थाना परिसर में पुलिस बैरक, साफ-सफाई, शौचालय सफाई समेत विभिन्न जगहों का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा संतुष्टि जाहिर किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह नियमित जांच था जो विभाग के आदेश अनुसार किया जाता है। जांच के क्रम में चौसा थाना में गुंडा पंजी, अपराधिक रजिस्टर, माल खाना पंजी, रखरखाव आदि की बारीकी से जांच की गई जो संतोषप्रद रहा ।
उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में 205 भूमि विवाद के मामले सामने आए जिसमें 197 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है।इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी शशिकांत यादव, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह, थानाध्यक्ष किशोर कुमार, एसआई विनय शंकर प्रसाद, एसआई नागमणि सिंह, सरवन कुमार, दिलीप सिंह, मदन राम आदि मौजूद थे।