राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आदर्श डिग्री महाविद्यालय घैलाढ जीवछपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोका में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर अतिरिक्त सैन्य बलों के लिए आवासन व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिला सीमा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया।

विज्ञापन
बीडीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सैन्य आवासन व्यवस्था को लेकर कई जगहों पर व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुभम कुमार,थानाध्यक्ष विकास कुमार, बीसी निखिल कुमार एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.