मधेपुरा/ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक संदीप सिंह द्वारा गत रात्रि लगभग 10:30 बजे गम्हरिया-सुपौल बॉर्डर पर स्थित एसएसटी (Static Surveillance Team) टीम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने वहां मौजूद सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र पर अवैध गतिविधियों, नकद, शराब, या अन्य किसी भी प्रकार की प्रलोभन सामग्री की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

विज्ञापन
जिलाधिकारी श्री सिंह ने टीम को विशेष रूप से वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध वस्तुओं की जांच, तथा सभी एंट्री को विधिवत रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया। वहीं, आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में वहां स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि कैमरे सुचारु रूप से कार्यरत रहें। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।