बबलू कुमार/ मधेपुरा/ गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DLSA) मधेपुरा की सचिव एवं न्यायाधीश श्रीमती पूजा कुमारी शाह ने मधेपुरा जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक श्री संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और जेल प्रशासन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीश ने बंदियों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उन्हें विधिक सहायता हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर DLSA द्वारा नियुक्त PLV (पैरा लीगल वालंटियर) भी उपस्थित रहे और सभी मुद्दों पर बंदियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान जिन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया उसमें जेल में बंदियों की विधिक सहायता की स्थिति, महिला बंदियों की समस्याएँ एवं उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था, बंदियों के सुधार हेतु चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। इस मौके पर पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) और DLSA की टीम ने कैदियों को उनके अधिकारों एवं उपलब्ध विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
न्यायाधीश श्रीमती पूजा कुमारी शाह ने कहा कि “बंदियों को न्याय तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। जेल सुधार और विधिक सहायता दोनों ही एक सशक्त समाज की नींव हैं।” वहीं जेल अधीक्षक श्री संजय कुमार ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि जेल केवल दंडस्थल नहीं बल्कि सुधार और पुनर्वास का केंद्र बने। हम बंदियों को बेहतर माहौल और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” माननीय न्यायाधीश का यह निरीक्षण न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और मानवाधिकारों की रक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।