मधेपुरा/ सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया। होली क्रॉस स्कूल की 12वीं की छात्रा आयुषी आनंद ने विज्ञान संकाय में 91.2% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है वहीं वाणिज्य संकाय में कशिश केडिया ने 86.8% अंक हासिल किया ।परीक्षा में कुल 74 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिनमें 90.5% छात्र सफल हुए।
दसवीं के परिणाम चौंकाने वाले रहे । 10वीं की छात्रा दिया ने 97.4% अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान पर अपना नाम काबीज किया। दीया ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है वही दूसरे स्थान पर साक्षी कुमारी 95. 8% दूसरे स्थान पर दिलखुश कुमार 95.6% ,चौथे स्थान पर सृष्टि कुमारी 95.2% और पांचवें स्थान पर सोनू कुमार 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त की हैं। कुल 217 छात्र परीक्षार्थी में शामिल हुए जिसमें सभी सफल रहे ।
इस अवसर पर प्राचार्य बंदना कुमारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।बच्चों को मिठाई खिलाकर स्कूल में खुशियां बांटी गई । प्राचार्य डॉ वंदना ने प्रेस वार्ता कर विद्यालय के सभी शिक्षकों को सभी बच्चों को सभी अभिभावकों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया है ।उन्होंने कहा कि यह परिणाम हमारे शिक्षकों के कारण संभव हो पाया है सभी धन्यवाद के पात्र हैं।