• Desh Duniya
  • कलाकारों को जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया सम्मानित

    मधेपुरा/  जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला परिवहन विभाग के कार्यालय भवन के हॉल में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह 2025 संपन्न हो गया (1 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी 2025 तक) विभिन्न तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु रंगकर्मी विकास कुमार


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/  जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला परिवहन विभाग के कार्यालय भवन के हॉल में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह 2025 संपन्न हो गया (1 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी 2025 तक) विभिन्न तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु रंगकर्मी विकास कुमार के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक सृजन दर्पण के कलाकारों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर प्रस्तुत किया गया। यह जानकारी मोटरयान निरीक्षक शुभम शर्मा ने दिया.

    उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिले में दिनांक 01 जनवरी, 2025 से लेकर 31 जनवरी तक आमजनों में जागृति पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था। इसी कड़ी में सृजन दर्पण संस्था के कलाकारों ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए आमलोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में शामिल सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह, उपहार से सम्मानित किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी सुश्री निकिता ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कही कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सम्मानित होने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी।

    विज्ञापन

    संबोधित करते हुए डीटीओ निकिता ने कही कि कलाकारों की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जो जागरूक किया गया है जो सराहनीय है। उन्होंने कही कि सड़क दुघर्टनाओं पर नियंत्रण तभी आ सकता है जब आप लोग सजग होंगे यातायात एवं सड़क नियमों का पालन करेंगें। सड़क पर अनुशासित ढंग से चलें एवं यातायात नियम का पालन करें। अपने लाइन में वाहन चलान सुरक्षित है।

    सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान जिला परिवहन विभाग कि और से सृजन दर्पण संस्था के कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजनों को जागरूकता किया है। कार्यक्रम में युवा रंग निर्देशक बिकास कुमार लिखित और निर्देशित सुरक्षा कवच नामक नुक्कड़ नाटक के संदेश मूलक मंचन के माध्यम से बताया कि सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें अपनाएं गति सीमा का पालन करें, ध्यान भटकने से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, घायलों का मदत करें डरे नहीं। नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत की प्रस्तुति के लिए रंगकर्मी निखिल यदुवंशी, गायक कमलकिशोर यादव, रितेश कुमार,संध्या यादव, स्नेहा कुमारी, सोहानी रानी ,नैन्सी कुमारी, सोहानी कुमारी और गायिका आरती आनंद आदि को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर रजनीश कुमार, मनोज कुमार सहित सभी परीवाहन कार्यालय के कर्मी आदि मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।