Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

10 अक्टूबर से शुरू होगी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित

- Sponsored -

बबलू कुमार/ मधेपुरा/ खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद (बालक/बालिका) अन्डर 14,17,19 प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से आयोजित प्रतियोगिता से संबंधित सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित किया गया।
बी.पी.मंडल इंन्डोर स्टेडियम मधेपुरा में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल कूद से संबंधित जिले की विभिन्न खेल के संयोजक एवं प्रतिनियुक्त शिक्षक के साथ बैठक आयोजित किया गया।सुश्री आम्रपाली ने कहा कि खेल को बेहतरीन तरीके से आचार संहिता का अनुपालन करते हुए आयोजित करना है, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बच्चों को स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी भी दिया जाऐगा।

एथलेटिक्स,खो-खो,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक खेल आयोजित किया जाएगा। हैंडबॉल 10 से 11 अक्टूबर एव रग्बी और कुश्ती 10 अक्टूबर को संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में आयोजित किया जाएगा। टेबल टेनिस 10 से 11 अक्टूबर बी पी मंडल नगर भवन में आयोजित किया जाएगा। फुटबॉल बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में 10 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा l क्रिकेट 10 से 12 अक्टूबर बी.एन. मंडल स्टेडियम मधेपुरा में आयोजित किया जाएगा । कबड्डी (बालक/बालिका) प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में आयोजित किया जाएगा l वुशू प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक बी.पी. मंडल इंन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा । शतरंज प्रतियोगिता 12 से 13 अक्टूबर बी.पी. मंडल इंन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। बैडमिंटन 12 से 13 अक्टूबर बी.पी. मंडल इंन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा । ताइक्वांडो और कराटे प्रतियोगिता 11 अक्टूबर को बी.पी. मंडल इंन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा । योगा 13 अक्टूबर को बी.पी. मंडल इंन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक में शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक सह कबड्डी के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी में अन्डर 14 बालक वर्ग में 48 किलोग्राम वजन, बालिका वर्ग में 45 किलोग्राम वजन, अन्डर 17 बालक वर्ग में 54 किलोग्राम वजन, बालिका वर्ग में 50 किलोग्राम, अन्डर 19 बालक वर्ग में 65 किलोग्राम , बालिका वर्ग बालिका वर्ग में 59 किलोग्राम निर्धारित है l

बैठक में कार्यालय लिपिक विनय कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक रत्नेश कुमार,शारीरिक शिक्षा शिक्षक दिलीप कुमार,दुर्गानंद प्रसाद, मनोज कुमार, रितेश रंजन,अमित कुमार आनंद, बालकृष्ण कुमार,राकेश रंजन, शंभू कुमार,मिथेलेश राणा, गौरी शंकर कुमार,लूसी कुमारी,मिथुन कुमार,प्रेम कुमार,प्रियरंजन कुमार,कैलाश कुमार,सोनी राज, प्रेमलता कुमारी, रमेश कुमार,हेमनारायण कांति,प्रदीप कुमार सिंह,रुपक रंजन,रामपुकार कुमार,निशु कुमार सिन्हा, गुलशन कुमार, सुगंध कुमार,सोरभ कुमार मिथिलेश कुमार,बंटीं कुमार आदि मौजूद थे  l

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply