मधेपुरा/ बी एन मण्डल स्टेडियम में रविवार को आईरा इलेवन और जिला क्रिकेट संघ के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया गया. आयोजित दस ओवर के इस फैंसी मैच में जिला क्रिकेट ऐलेवन के धुरंधर खिलाड़ियों ने आठ विकेट गवाँकर एक रन से अपनी जीत हासिल की. वही आईरा इलेवन ने अमिताभ कुमार के कैप्टनशिप में धुआँधार बल्लेबाजी का नायाब प्रदर्शन कर मात्र तीन महत्वपूर्ण विकेट खोये और बहत्तर रन बनाकर जीत से मात्र दो विकेट से पीछे रह गईं.इस फैंसी मैच में दोनों टीम के कैप्टन अमिताभ कुमार और शाकिब के बीच टॉस कराया गया. जिसमे टॉस जीतकर आईरा इलेवन के कैप्टन अमिताभ कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
आईरा इलेवन के बल्लेबाजी की पाली में प्रथम बल्लेबाज के रूप में बंटी सिंह और अमितेश कुमार शुरूआती चार ओवरों में पच्चीस रनो की अच्छी साझेदारी निभाई. वही प्रशांत और सुशांत की शानदार जोड़ी के द्वारा बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर पचास रन का इजाफा किया. जबकि अंतिम दो ओवर में केप्टेन अमिताभ ने भी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर् टीम को दस ओवर में बहत्तर रन दिलाया.
वही क्षेत्ररक्षण में भी आईरा इलेवन ने मात्र दस ओवरों कि धुँआधार बॉलिंग कर् जिला क्रिकेट टीम के आठ विकेट चटकाये.अंततः विश्वनाथ और शानू कि दमदार बल्लेबाजी की वजह से किसी तरह टीम कि जीत की नैया पार लगी और एक रन से जिला क्रिकेट टीम कि जीत हुई.
आईरा इलेवन में अमिताभ कुमार, सरोज कुमार, मुरारी सिंह,बंटी सिंह,सुनीत साना,मनीष कुमार, सुशांत कुमार, प्रशांत कुमार, दिलखुश कुमार, अमितेश कुमार, माजीद , मोनाजिर, आरजू, अमित कुमार, राकेश सिंह, राकेश रंजन, मनीष सहाय वर्मा, रवि कुमार आदि शामिल थे. वही जिला एकादश में शाकिब, विश्वनाथ,शानू, रौशन, मुन्ना, विशाल, उत्कर्ष, रोहित, ऋषि, हिमांशु, गोपाल, और यश शामिल थे.
जबकि कोच राकेश सिंह और राहुल यादव के नेतृत्व में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया।