मधेपुरा/ गंगा प्रसाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल परिवार के सौजन्य से आज गौशाला परिसर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया।इसके अतिरिक्त सोसाइटी के द्वारा गौशाला घाट को गोद भी लिया गया जहां भव्य पंडाल का भी निर्माण कराया गया है ।यहां श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराई गई है ।
पूजा सामग्री का वितरण गंगा प्रसाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक गंगा प्रसाद यादव एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक सह जिला अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन किशोर कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है ।सभी लोग हर्षोल्लास पूर्वक नहाय खाय के साथ इस पर का शुभारंभ करते हैं और सुबह के अर्घ्य के साथ ही इस पर्व का समापन होता है।
श्री कुमार ने कहा चूंकि गंगा प्रसाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी हर सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है ऐसे में निर्णय लिया गया कि गौशाला छठ घाट को गोद लिया जाय और हर वर्ष सोसाइटी के तरफ से इस घाट पर श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराई जाय।
मौके पर मोहल्ला के सेमुल कुमार, शेखर कुमार, प्रदीप कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।