शुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/ बिहार के प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर सिहेंश्वर धाम मंदिर प्रांगण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सेवा की नयी इबारत लिख रहा है. कावंरिया और श्रद्धालुओं के अंदर भगवान शिव के वास मानकर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन परिवार सभी के सहभागिता से दिवा रात्री सेवा में जुटे हैं. फाउंडेशन के सदस पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ कांवरियों को मालिश के साथ साथ गर्म पानी,ठंडा तेल, दर्द निवारक स्प्रे, शर्वत, नींबू पानी, ग्लूकोज पानी, चाय, छेना, सहित प्राथमिक उपचार इत्यादि उपलब्ध करा रहे हैं।इस शिविर की बेहतर व्यवस्था देखकर श्रद्धालुओं को अपनत्व का एहसास होता है. फाउंडेशन ने श्रद्धालु सेवा शिविर में सेवा के साथ सुरक्षा और मंदिर परिसर में भीड़ कंट्रोल के साथ- साथ मेन रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष दायित्व के तहत सेवा का अनुपम उदाहरण पेश कर रहे हैं. फाउंडेशन के सदस्यों में हर वर्ग के लोग शामिल हैं. इसमें युवाओं की संख्या काफी है जो श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखता है. अंतिम सोमवारी को 15 हजार लिटर सर्वत पिलाया गया. साथ ही पांच सौ कांवरियों का सेवा किया गया.
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के शिविर में 15 हजार लीटर शर्बत का हुआ वितरण
शुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/ बिहार के प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर सिहेंश्वर धाम मंदिर प्रांगण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सेवा की नयी इबारत लिख रहा है. कावंरिया और श्रद्धालुओं के अंदर भगवान शिव के वास मानकर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन परिवार सभी के सहभागिता से दिवा रात्री सेवा में जुटे हैं. फाउंडेशन के सदस पूरी श्रद्धा
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Support us
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement















