Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

दिव्यांगजन बने जागरूकता के ब्रांड एम्बेसडर, आत्मविश्वास से भरपूर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

- Sponsored -

मो. माजिद l  मधेपुरा। लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की दिशा में बुधवार को मधेपुरा जिला प्रशासन, स्वीप कोषांग एवं दिव्यांगजन कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को उप विकास आयुक्त सह वरीय नोडल पदाधिकारी  अनिल बसाक एवं सहायक नोडल पदाधिकारी रिपुदमन ने डीआरडीए परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बस स्टैंड, कॉलेज चौक, मस्जिद चौक, पूर्णिया गोला एवं पूर्वी बायपास होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी और लोगों से “पहले मतदान, फिर जलपान” का संदेश दिया।

उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व 6 नवम्बर को है, जिसमें हर मतदाता की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने कहा —

“हर व्यक्ति का वोट अमूल्य है। दिव्यांगजन आज जो संदेश दे रहे हैं, वह पूरे जिले के लिए प्रेरणा है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मधेपुरा जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो।”

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मतदान के दिन सभी लोग सुबह सबसे पहले मतदान करें, उसके बाद अपने दैनिक कार्यों में लगें।

विज्ञापन

विज्ञापन

वरीय पदाधिकारी रिपुदमन ने कहा कि यह रैली सरकार की सबल योजना के अंतर्गत संचालित है, जिसके तहत दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई जाती है। इन्हीं ट्राईसाइकिलों पर सवार होकर दिव्यांगजन पूरे उत्साह के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा —

“यह रैली मधेपुरा के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी और घर-घर तक जागरूकता का संदेश पहुंचाएगी। हमारा उद्देश्य स्पष्ट है — हर वोट जरूरी है, हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है।

रैली में शामिल दीपनारायण भगत सहित अन्य प्रतिभागियों ने कहा कि वे इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि 6 नवम्बर को हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले का नाम रौशन करे।

जिला प्रशासन ने इस पहल को प्रेरणादायक बताया और कहा कि दिव्यांगजन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से यह साबित कर रहे हैं कि अगर इच्छा हो तो कोई बाधा बड़ी नहीं होती।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply