मधेपुरा/ बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक 2022-23 के तहत जिले में बेहतर कार्य करने वाले 14 पुलिसकर्मियों को कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र और नगद रुपए देकर सम्मानित किया। डीआईजी ने बताया कि भेलवा में चौकीदार हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सहित अन्य मामलों के उद्भेन में मधेपुरा पुलिस के इन जवानों बेहतर कार्य किया है। इसके लिए इन्हें प्रशस्ति-पत्र के साथ साथ नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

विज्ञापन
बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के भेलवा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड तथा हत्या, लूट, डकैती के 7 कांडों में संलिप्त अपराधी अमित कुमार राम को लोडेड कट्टा, देशी पिस्टल तथा 23 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
पुरस्कार पाने वालों में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, दारोगा रौशन कुमार, युगल किशोर कुमार, नेशार आलम, अलिखेश कुमार व अरुण कुमार, सिपाही अखिलेश कुमार, सिपुल कुमार, सुमू, विपीन कुमार, संतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार और प्रभात कुमार शामिल हैं।
Comments are closed.