कुमारखंड ,मधेपुरा/प्रखंड क्षेत्र में डायरिया ने महामारी का रूप ले लिया है। रहटा पंचायत के सोनापुर वार्ड 1 में एक सप्ताह से डायरिया का कहर जारी है। डायरिया से अभी तक में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। डायरिया से पीड़ित चार मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रभावित गांव में एक दर्जन लोग अभी डायरिया से पीड़ित हैं। डायरिया के कहर से इलाके में हड़कंप मच गया है।सीएचसी से मेडिकल टीम डायरिया प्रभावित सोनापुर गांव में कैम्प लगाकर लोगों की जांच और इलाज कर रही है।
बताया जा रहा है कि सोनापुर वार्ड 1 निवासी कमलेश्वरी यादव की पत्नी रीता देवी(40 साल) की मौत 28 अगस्त को हो गई। 1 सितंबर को मृतका रीता देवी के पुत्र दिलीप कुमार(15 साल) की भी डायरिया से मौत हो गई। शनिवार को मृतका रीता देवी के 2 साल के नाती रौशन कुमार ने दम तोड़ दिया। उधर, कमलेश्वरी यादव के पड़ोसी बिहारी यादव(55 साल) की भी 30 अगस्त को डायरिया से मौत हो गई। इस गांव के डायरिया पीड़ित डोमी यादव (50 साल), पुत्र मन्नु कुमार (17 साल), सीमा देवी(22 साल) और इनका ढाई वर्षीय पुत्र देवराज कुमार सदर अस्पताल में भर्ती हैं।

विज्ञापन
चार सौ आबादी वाले इस गांव में नहीं है सड़क : प्रखंड मुख्यालय से सुदूर गांव सोनापुर में आने-जाने की सुविधा नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 4 सौ से अधिक की आबादी वाले इस गांव में अब तक मुकम्मल रास्ते का प्रबंध नहीं किया गया है। बगल में नदी का एक रास्ता है। नदी पार करने के लिए नाव की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाते हैं। इस वजह से मरीज गांव में ही दम तोड़ देते हैं।
मेडिकल टीम के डॉ. इम्तियाज आलम ने बताया कि 28 अगस्त को एक महिला रीता देवी की डायरिया से मौत हो गई। इसके बाद उनके पुत्र की भी हालत गंभीर हो गई। उसकी मौत दरभंगा डीएमसीएच में हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 1 सितंबर को ही मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचकर आठ लोगों को चिन्हित कर उनका इलाज किया गया। रविवार को फिर सूचना मिली कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। डायरिया पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है। सूचना पर रविवार को पुनः जरूरी दवा के साथ मेडिकल टीम गांव पहुंची है।
डायरिया प्रभावित सोनापुर वार्ड 1 में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया गया है।ग्रामीणों से जरा सा भी समस्या होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचने के लिए भी कहा गया है।
Comments are closed.