मातमपुर्सी के लिए पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
चौसा,मधेपुरा प्रतिनिधि
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री लाल मंडल की धर्मपत्नी 104 वर्षीय वृद्ध श्रीमती देवकी देवी के निधनों प्रांत मातमपुर्सी के लिए विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव उनके पैतृक घर कलासन पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले।उसके बाद उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा कि श्रीमती देवकी देवी सादगी भरी आदर्श जीवन जीने वाली महिला थी जो अपने पीछे दो पुत्र वीरचंद्र पटेल निषाद व मुकेश मंडल निषाद एवं तीन पुत्री सहित पांच संतान छोड़ गए।उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सभी आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को परमेश्वर अपनी चरणों में जगह दे और शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष की पत्नी बेबी देवी,जदयू नेता प्रो नवलकिशोर जायसवाल,साहित्यकार संजय कुमार सुमन, जवाहर चौधरी,चंदा भारती,राणाप्रताप सिंह,मनोज सिंह कुशवाहा,मुकेश सिंह निषाद, वीरचन्द पटेल, पुरैनी जिला परिषद प्रतिनिधि संजय सिंह,माखनलाल चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार,विदुर सिंह,डॉ विकास कुमार सिंह,रजनीश कुमार,शोभा देवी,मनोरमा देवी, नर्मदा भारती, आहुति निषाद,प्रकृति निषाद, निकिता निषाद,पूजा कुमारी,आस्था कुमारी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा विनम्र श्रद्धांजलि दी।