• Others
  • साहित्यकार संजय के घर मातमपुर्सी के लिए पहुंचे उपाध्यक्ष,बिहार विधानसभा

    मधेपुरा प्रतिनिधि हिंदी एवं अंगिका के चर्चित साहित्यकार संजय कुमार सुमन की माँ के निधनोपरांत बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव मातमपुर्सी के लिए पहुंचे।परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान किया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए एक मिनट का मौन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि
    हिंदी एवं अंगिका के चर्चित साहित्यकार संजय कुमार सुमन की माँ के निधनोपरांत बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव मातमपुर्सी के लिए पहुंचे।परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान किया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।उसके बाद उनकी तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।


    श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि साहित्यकार सुमन जी की माँ मंजूलता भारती धर्मपरायण महिला थी। उनका अचानक चले जाना ह्रदय की गहराइयों से बहुत ही दुखद खबर मुझे प्राप्त हुआ।दिवंगत मंजूलता भारती सादगी भरी आदर्श जीवन जीने वाली महिला थी।वे धार्मिक एवं सामाजिक महिला थी जो अपने पीछे तीन पुत्र संतोष कुमार,संजय कुमार सुमन,जितेंद्र कुमार सुमन एवं एक पुत्री वंदना सहित चार संतान छोड़ गए।उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सभी आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को परमेश्वर अपनी चरणों में जगह दे और शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।


    मौके पर युवा समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी, सांसद प्रतिनिधि कुन्दन कुमार बंटी, मुखिया पप्पू शर्मा,आशीष कुमार,गोपाल यादव,मनोज शर्मा, सुभाष चौधरी, बिपीन भगत,अमित कुमार डॉन,आशीष कुमार जॉन,अधिवक्ता विनोद आजाद,शिवम कुमार,जदयू सलाहकार समिति के डॉ चितरंजन कुमार,प्रभाष यादव,सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकिशोर ठाकुर,कमलकिशोर शर्मा,डॉ दिनेश भगत,रवि पटवारिका,चंदन पौद्दार,शौकाकुल परिवार के रामोतार आनंद भगत,सन्तोष कुमार, साहित्यकार सह समाजसेवी संजय कुमार सुमन, जितेंद्र कुमार सुमन, उषा रानी,ललिता कुमारी, खुशबू कुमारी समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।