मधेपुरा/ लायंस क्लब के तत्वाधान डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा में किया गया। कैम्प का आयोजन लायंस क्लब के दंत चिकित्सक डॉ गोपाल एवं डॉ प्रवीण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध निदेशक द्वारा लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू, सचिव डॉ संजय, डॉ एस एन यादव, मनीष सर्राफ़, डॉ अरुण, डॉ गोपाल, डॉ प्रवीण , बबलू सिंह एवं राजेश कुमार का स्वागत विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। छात्र- छात्राओं के द्वारा आंगतुक सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक ने लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने से बच्चों को स्वस्थ जीवन के टिप्स मिलते रहते है जिससे वो अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन को स्वस्थ बनाते है। प्रबंध निदेशक ने लायंस क्लब के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा ये विकास के ओर बढ़ने का प्रतीक है जिसमे लायंस क्लब महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए एवं कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने लायंस क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। डेंटल कैम्प का आयोजन डॉ एस एन यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ गोपाल एवं डॉ प्रवीण ने बच्चों को काफ़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दिया जिससे बच्चे अपने दाँत का ख़्याल रख सके।
इस अवसर पर दर्जनों बच्चों ने डॉ गोपाल एवं डॉ प्रवीण से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। चिकित्सकों ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क जाँच के बाद दवाई भी वितरण किया। मौके पर विद्यालय प्रभारी मुकेश झा, किशोर कुमार, संतोष कुमार, हरि नारायण यादव, सी एस पांडेय , अनिल कुमार, सूरज कुमार सहित सभी छात्र छात्राएँ एवं शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।