• Desh Duniya
  • गजेटियर बनाने व भूपेंद्र बाबू की राजकीय जयंती जिले में मनाने की उप सभापति से किया मांग

    मधेपुरा/ वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बिहार विधानसभा के उप सभापति नरेंद्र नारायण यादव से मुलाकात कर जिले से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यानाकर्षण करते हुए जरूरी पहल की मांग की ।विधान सभा उप सभापति से मुलाकात के क्रम में वाम युवा नेता राठौर ने कहा कि


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बिहार विधानसभा के उप सभापति नरेंद्र नारायण यादव से मुलाकात कर जिले से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यानाकर्षण करते हुए जरूरी पहल की मांग की ।विधान सभा उप सभापति से मुलाकात के क्रम में वाम युवा नेता राठौर ने कहा कि सरकार की ओर से कई साल से सूबे के सभी जिले को गजेटियर बनाने को पत्र लिखा गया पड़ोस के सुपौल में गजेटियर वर्षों पहले बन गया लेकिन मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा बनाना तो दूर इस क्षेत्र में पहल भी नहीं हुई।राठौर ने कहा कि यह जिला उप सभापति का गृह जिला है इसलिए अपने स्तर से अगर पहल करेंगे तो गजेटियर बनाने की संभावना बढ़ेगी जो जिले के विकास के लिए बहुत जरूरी है इसके नहीं होने से जिले को विकास के क्षेत्र में कई स्तरों पर नुकसान होता है।मुलाकात के दौरान वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने विधान सभा उप सभापति को प्रखर समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की जीवनी भेंट करते हुए भूपेंद्र बाबू की राजकीय जयंती पटना के साथ उनके गृह जिला मधेपुरा अथवा उनके गांव रानी पट्टी में मनाने की दिशा में पहल की मांग करते हुए कहा कि जब भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती सरकार राजकीय स्तर पर पटना में मनाती है तो गृह जिला में जरूर मनना चाहिए। मुलाकात के दौरान जिले के गजेटियर, बीएनएमयू की दुर्दशा और भूपेंद्र बाबू की राजकीय जयंती पर जिला मुख्यालय में सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाने की मांग की।

    बीएनएमयू के बिगड़ते हालात पर ध्यान देने की अपील : वार्ता के दौरान वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने विधानसभा उप सभापति से कहा कि आपके गृह जिला अंतर्गत आने वाले भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दयनीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय पर अपने स्तर से पहल की जरूरत है।तीन दशक से अधिक के विश्वविद्यालय में एक भी हॉस्टल,किसी हस्ती के नाम पर चेयर,सम्मान,स्कॉलरशिप ,जर्नल नहीं है वहीं छात्रसंघ,सीनेट,सिंडिकेट चुनाव वर्षों से लंबित है।दूसरी तरफ घोटाले और विवादों से रोज विश्वविद्यालय की किरकिरी होती रहती है।राज्यपाल के सामने खुले मंच से कुलपति का सफेद झूठ बोलना, हाई कोर्ट द्वारा लाखों का जुर्माना,अवैध नियुक्ति इसके उदाहरण हैं विगत दिनों दीक्षांत समारोह का मजाक बनना इस कड़ी में बदनामी का एक और अध्याय जोड़ गया।

    इस मामले में एआईवाईएफ की ओर से राठौर ने मांग किया कि सरकार का भी ध्यान आकर्षण कराते हुए सदन में मामला उठे साथ ही अपने जिले अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालय की लचर विधि व्यवस्था में सुधार की पहल करें अन्यथा एक समाजवादी चिंतक ,मनीषी के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय मजाक,बदनामी और लुट खसोट का अड्डा बन के रह जाएगा।

    अपने स्तर से ध्यान नहीं दे पाने पर उप सभापति ने जताया खेद,पहल का आश्वासन : इस दौरान विधान सभा के उप सभापति नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि गजेटियर निसंदेह किसी भी जिले के लिए बहुपयोगी है।इस क्षेत्र में पहल होनी चाहिए इससे जिले को बहुत फायदे होंगे।विश्वविद्यालय के दयनीय हालात में चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अपने गृह जिले में राजनीतिक आदर्श भूपेंद्र बाबू के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय के प्रति बहुत गंभीर नहीं होने का खेद है।उन्होंने इस संबंध में पटना अपने कार्यालय में बिंदुवार चर्चा के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में वो व्यक्तिगत रुचि लेकर भी पहल करेंगे।राठौर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस क्षेत्र में जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आयेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।