• Desh Duniya
  • कुलपति से मिल सौंपा मांगपत्र

    मधेपुरा/ पीएचडी सत्र 2021 के सभी शोधार्थियों को शोध कार्य हेतु 25 हजार रुपया प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की मांग को लेकर संयुक्त छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज बीएनएमयू कुलपति से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा  । कुलपति से वार्ता में छात्र नेताओं ने कहा कि कोसी सीमांचल बिहार का सबसे


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ पीएचडी सत्र 2021 के सभी शोधार्थियों को शोध कार्य हेतु 25 हजार रुपया प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की मांग को लेकर संयुक्त छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज बीएनएमयू कुलपति से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा  ।

    कुलपति से वार्ता में छात्र नेताओं ने कहा कि कोसी सीमांचल बिहार का सबसे पिछड़ा इलाका है । जिसमे गरीब, किसान ,मजदूर के बच्चे पढ़ाई करते है । इसलिए विश्वविद्यालय अपने स्तर से मेधावी शोधार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाय।  ताकि यहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी बिना किसी आर्थिक रुकावट के शोध कार्य पूरा कर सके । उन्होंने कहा कि अन्य विश्वविद्यालय द्वारा इस तरह का सकारात्मक पहल किया गया है । लेकिन वर्षों से  बीएनएमयू में लगातार छात्र संगठनों द्वारा शोधार्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग उठाते रहे है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के मांग को नजरंदाज करते आई है ।

    छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अगर छात्रों की मांग पर इसी तरह संवेदनहीन बनी रही तो संयुक्त छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगी । छात्र नेताओं से वार्ता में कुलपति ने मांग को जायज बताया और प्रोत्साहन राशि दिए जाने के मुद्दों को अंतरिम बजट में शामिल करने की बात कही ।

    प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे, आइसा राज्यउपाध्यक्ष नीरज यादव, जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, आइसा जिला सचिव पावेल कुमार, एआईएसएफ नेता प्रभात रंजन, एनएसयूआई के रंजित कुमार, जदयू महासचिव सनोज कुमार , शिवम सिंघानिया आदि उपस्थित थे ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।