मधेपुरा/ पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मधेपुरा जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा को माँग पत्र सौंपते हुए कहा कि इस बार कम बारिश होने की वजह से सभी प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के किसान परेशान एवं हताश हैं । वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई में किसानों को डीजल से पटवन करना आसान नहीं रह गया है। ऐसे में किसानों को विद्युत से पटवन ही एकमात्र सस्ता और सरल रास्ता है । श्री यादव ने किसानों ने के लिए निर्बाध विद्युत सेवा का मांग किया है।
ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से पटवन करने हेतु प्रति घंटे 30₹ एवं मशीन पंपसेट से प्रति घंटे 100 से 150₹ लिए जाते हैं ।
जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही विधुत विभाग के पदाधिकारियों को नियमित विधुत आपूर्ति बहाल करने हेतु निर्देश दिया जाएगा और इतना ही नही किसानों को पटवन हेतु डीजल अनुदान भी मुहैया करायी जाएगी।