अफजल राज, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के प्रखंड पुरैनी अंतर्गत पुरैनी बाजार में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना को लेकर छात्रों और स्थानीय नागरिकों की मांग तेज हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच विद्यार्थियों ने शांत, सुरक्षित और अध्ययन अनुकूल वातावरण की आवश्यकता बताते हुए सरकार से जल्द पहल की अपील की है। छात्रों का कहना है कि पुरैनी बाजार जैसे बड़े और घनी आबादी वाले क्षेत्र में अब तक सार्वजनिक पुस्तकालय का न होना चिंता का विषय है।
स्थानीय विद्यार्थियों ने बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधानसभा विधायक नरेंद्र नारायण यादव को लिखित आवेदन सौंपकर पुस्तकालय की स्थापना की मांग की। आवेदन में उल्लेख किया गया कि क्षेत्र में मैट्रिक, इंटरमीडिएट और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे सैकड़ों छात्र छात्राएं हैं, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
छात्रों ने बताया कि अध्ययन के लिए उपयुक्त स्थान की कमी है, पुस्तकों, संदर्भ सामग्री, समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं तक पहुंच सीमित है, वहीं इंटरनेट और ई लर्निंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।छात्रों का मानना है कि यदि पुरैनी बाजार में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना होती है तो इससे शैक्षणिक माहौल सुदृढ़ होगा, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और क्षेत्र में शिक्षा व संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।
इस मांग पत्र पर बादल कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार, विकास कुमार, बाबुल कुमार, प्रेम कुमार, आशीष कुमार, प्रहलाद कुमार, अभिनव कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने अपने हस्ताक्षर दर्ज किया ।














