उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत अंतर्गत तीनटेंगा गांव हनुमान मंदिर के पास तीखे मोड़ पर बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। ज़ख्मी का मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में ईलाज चल रहा है।
मरने वाले में मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के करबरैली खुर्दा गांव के बासुदेव मंडल के पुत्र दीपक कुमार (28), पूर्णियां जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सुखसेना मेहता टोला गांव के वरूण शर्मा के पुत्र दीपक कुमार (26) शामिल हैं। जबकि जख्मी प्रिंस कुमार (25) सुखसेना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त एक अपाचे बाईक पर सवार होकर उदाकिशुनगंज के मधुबन गांव बारात में शामिल होने आ रहें थे। जहां थाना क्षेत्र के तीन टेंगा गांव के मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर देवताओं के प्रतिमा से जा टकराया। इसकी वजह गाड़ी का तेज रफ्तार होना बताया गया।
सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस दरोगा रमाशंकर शर्मा अपने दल बल के साथ पहुंची। कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पूर्णियां जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के सुखसैना गांव के गुलाजारी मेहता के पुत्र अनमोल कुमार की शादी उदाकिशुनगंज के मधुबन चंद्रहरी टोला के गोपाल मेहता की पुत्री से हुआ। उसी शादी में शामिल होने के लिए सभी बारात आ रहें थे जहां यह हादसा हुआ। हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में छा गया। हालांकि गम के बीच शादी की रष्मदायगी पूरी हुई। वहीं स्वजनों में शोक छा गया।