बिहारीगंज, मधेपुरा/बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बाईपास मोड़ के समीप मंगलवार को दोपहर एक बजे स्टेट हाईवे 91 पर सड़क दुर्घटना में बाइक के जबरदस्त धक्का से दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बुजुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। अस्पताल में भर्ती होते ही करीब दस मिनट बाद दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वही बाइक चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर बिहारीगंज पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया गया कि थाना क्षेत्र के कुस्थन वार्ड दो निवासी उमेश ठाकुर उम्र करीब 65 वर्ष रिक्शा से बाइक पास रोड से बिहारीगंज जा रहे थे जैसे ही बाइक मोड़ के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक चालक ने जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया जिससे दिव्यांग उमेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए सीएचसी बिहारीगंज में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भर्ती करते ही दस मिनट के बाद बुजुर्ग दिव्यांग उमेश ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गया।
थाना अध्यक्ष अमित रंजन ने बताया सड़क दुर्घटना में दिव्यांग बुजुर्ग उमेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।